Lead India Publishers Association
Image and Photo of Lead India Publishers Association, New Delhi
Monday, September 17, 2012
“लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन” की एजीएम सम्पन्न
नई दिल्ली।। “लीड
इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन” की वार्षिक बैठक 14 सितंबर 2012 दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में 20 राज्यों से अधिक
समाचारपत्र प्रकाशक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस
मार्कंडे काटजू (अध्यक्ष पी सी आई), सुरेश च्वहानके, अध्यक्ष ऑल इंडिया टीवी चैनल
एसोसिएशन, डॉ0
सुनील मग्गो, सोशल वर्कर, और पॉलिटिकल लीडर, और डॉ जूलियान, जर्मन सिविल सर्वेंट, इंडो-जर्मन कॉर्डीनेटर ने भाग
लिया।
आरएनआई के रजिस्ट्रार एंड हैड ऑफ द डिपार्टमेंट के. गणेशन ने अपरिहार्य कारणों
से उपस्थित होने में असमर्थता दिखाई परंतु उन्होंने ना सिर्फ वीडियो के माध्यम से
लीपा के सदस्य प्रकाशकों को बधाई दी बल्कि लीपा के उल्लेखनीय कार्यों की भी
प्रशंसा की। उन्होंने प्रकाशकों के हित में जल्द ही आरएनआई द्वारा किये जाने वाले
कार्यों के विषय में भी बताया।
बैठक में देश भर से लगभग 300 प्रकाशकों ने भाग लिया। लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के
अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बैठक के निर्धारित एजेंडा को प्रस्तुत करते हुए लीपा के
पिछले दो वर्षों किये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा उन्होंने लीपा
की भविष्य की योजनाओं को भी सदस्यों के सामने रखा।
लीपा की विज्ञापन योजना “शक्ति” को उपस्थित सभी सदस्यों ने भरपूर समर्थन दिया। श्री सुभाष
सिंह ने सभी सदस्यों को शक्ति प्रोजेक्ट के विषय में समझाते हुए कहा कि किस तरह इस
योजना “शक्ति”
से ना सिर्फ
प्रकाशकों को लाभ मिलेगा बल्कि उनका आत्मविश्वास और शक्ति भी बढ़ेगी। इस योजना में
लीपा के सभी सदस्यों को विज्ञापन मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।
मार्केटिंग विषेशज्ञ और ऐयटेल के एरिया मैनेजर अनिल सिंह ने विज्ञापनदाता की
सोच और मार्केट चैलेंज पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। उन्होंने बताया कि आज बिग
एडवर्टाइजर की सोच क्या है और लीपा की विज्ञापन पॉलिसी “शक्ति” किस तरह बिग एडवर्टाइजर को
अट्रैक्ट करने में सक्षम है।
एजेंडा डिस्कस करने के बाद राज्यों में लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के
स्टेट प्र्सीडेट का चुनाव हुआ। जिसमें आन्ध्र प्रदेश से श्री सलीमुद्दीन, गुजरात से श्री कीर्ती ए
व्यास, ऑडिशा
से श्री बाबा लालातेन्दु केशरी, राजस्थान से श्री प्रलयंकर जोशी, झारखंड से श्री देवानन्द सिंह,
पंजाब से श्री
बलवीर सिंह सिद्धु स्टेट प्रेसीडेंट चुने गये।

“लीड इंडिया एक्सीलेंसी अवार्ड” में झारखंड से श्री देवानन्द सिंह, लीड इंडिया बेस्ट पब्लिशर,
श्री अनुज अग्रवाल,
लीड इंडिया बेस्ट
अपकमिंग पब्लिशर, श्री कैलाश के सोनी, लीड इंडिया बेस्ट एडिटर, श्री सुनील पांडे, लीड इंडिया बेस्ट
रिपोर्टर और श्री अखिलेश चन्द शुक्ला को उनके पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के
लिये लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
एवार्ड कार्यक्रम के बाद बैठक को सम्बोधित करते हुए माननीय जस्टिस मार्कंडे
काटजू (अध्यक्ष पीसीआई) ने कहा कि लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिशन लघु एवं मध्यम
समाचार पत्रो के हित में जो कार्य कर रही है वो बहुत प्रशंसनीय है। वो मीडिया के
सबसे बड़े हितैषी हैं हालांकि उनकी कुछ बातों को मीडिया ने बड़े गलत ढंग से
प्रस्तुत किया। वो लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के हित के लिये हमेशा खड़े हैं। एक
घंटे के संबोधन में उन्होंने लोकतंत्र में समाचारपत्र प्रकाशकों के योगदान की
भरपूर प्रशंसा करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
इस अवसर पर बोलते हुये सुरेश च्वहानके ने कहा कि लीड इंडिया पब्लिशर्स
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बहुत अच्छे काम की शुरूआत की है। लीड इंडिया
पब्लिशर्स एसोसिएशन जिस कार्यशैली से काम कर रही है वो नि:संदेह लघु एवं मध्यम
समाचारपत्रों के हित में ठोस कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ‘ऑल इंडिया टीवी चैनल एसोसिएशन’
उनकी 250 चैनल के सदस्य वाली
उनकी एसोसिएशन ‘लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिशन’ के साथ है और हम मिलकर कार्य करेंगे।
डा0
सुनील मग्गो ने कि लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के लिये “लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन”
अतुलनीय योगदान दे
रही है। उन्होंने लीपा की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है” और लीपा के हौसले बहुत बुलंद हैं।
डॉ जूलियाना ने कहा कि मैं लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन को प्रकाशकों के हित
में काम करने की बहुत शुभकामनाएं देती हूं उन्होंने यह भी जोड़ा की दुनिया में
मैंने लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन जैसे संगठन बहुत कम देखे है जो इतने जज्बे के
साथ कार्य कर रही हो।
बैठक के अंत में लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने
उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
(एजीएम से सबंधित सभी फोटो देखने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।https://www.facebook.com/media/set/?set=a.378397512230662.83107.100001812494567&type=3
Subscribe to:
Posts (Atom)